जी लेंगे श्याम तेरी सरकारी में

  • Jee Lenge Shyam Teri Sarkari Mein

जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में,

जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में,
मुझे रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में-०२
तेरी दरबारी में।

तेरा रुतवा तेरा नज़ारा दो जहां से न्यारा है,
दिलवर मेरे तुमसा ना कोई लगता मुझको प्यारा है,

हाँ तेरा रुतवा तेरा नज़ारा दो जहां से न्यारा है,
दिलवर मेरे तुमसा ना कोई लगता मुझको प्यारा है,
आ गया मुझको मजा तेरी यारी में-०२
मुझे रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में-०२
तेरी दरबारी में।

और इस भजन को भी देखें: मेरा खाटू वाला सेठ

हुकुम जो भी करदे बाबा काम वैसा हीं करुं,
तेरे लिए गर मरना पड़े तो तेरे दर पर हीं मरूं,

हाँ हुकुम जो भी करदे बाबा काम वैसा हीं करुं,
तेरे लिए गर मरना पड़े तो तेरे दर पर हीं मरूं,
क्या रखा है ऐसे रिश्तेदारी में-०२
मुझे रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में-०२
तेरी दरबारी में।

तेरी लीला तेरे भजनों को सदा गाती रहूं,
ऐसी कृपा करदे बाबा दर तेरे आती रहूं,

हाँ तेरी लीला तेरे भजनों को सदा गाती रहूं,
ऐसी कृपा करदे बाबा दर तेरे आती रहूं,
क्या करुं बन जाऊं तेरी प्यारी मैं-०२
मुझे रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में-०२
तेरी दरबारी में।


मिलते-जुलते भजन...