जरा सा साइड दियो रे

  • Jara Sa Side Diyo Re

जरा सा साइड दियो रे, हम कांवड़ वाला,
मुझे तो जल्दी जाना है, बुलाये डमरू वाला,
जरा सा साइड दियो रे, हम कांवड़ वाला,
मुझे तो जल्दी जाना है, बुलाये डमरू वाला,
भोले बाबा पार करेंगे, त्रिशूल धारी पार करेंगे,
जटा धारी पार करेंगे, सोमनाथ भी पार करेंगे।

मल्लिकार्जुन पार करेंगे, महाकालेश्वर पार करेंगे,
ओंकारेश्वर पार करेंगे, बुलाये डमरू वाला,
जरा सा साइड दियो रे, हम कांवड़ वाला,
झुमुर झुमुर झगर बोले, कांवड़िया का मेला,
झिमिर झिमिर बारिश में भी कांवड़िया का रेला
बुलाये डमरू वाला, बुलाये डमरू वाला।

और इस प्यारा सा भजन का भी रसपान करें: चली चली कांवड़ चली

चलो रे जल्दी चलो, सावन आया है,
पूरा हर धाम गूंजे, बाबा ने बुलाया है-०२
चलो रे जल्दी चलो, सावन आया है,
पूरा हर धाम गूंजे, बाबा ने बुलाया है,
पुरे भक्ति में डुबे, शिव के दास हैं,
थोड़ा सा सब्र करें, शिव अब पास है-०२
मुझे तो जल्दी जाना है, बुलाये डमरू वाला,
जरा सा साइड दियो रे, हम कांवड़ वाला-०२
मुझे तो जल्दी जाना है, बुलाये डमरू वाला।

कैलाश के वो राजा, हांथो में चिलम गांजा,
भष्म लगाये बैठे, कहते हैं आजा आजा-०२
कैलाश के वो राजा, हांथो में चिलम गांजा,
भष्म लगाये बैठे, कहते हैं आजा आजा,
काहे बैठे हो घर में, चलो अब तेरी बारी,
कंधे पर कांवड़ लेकर, निकले हैं भगवाधारी-०२
मुझे तो जल्दी जाना है, बुलाये डमरू वाला,
जरा सा साइड दियो रे, हम कांवड़ वाला,
भोले बाबा पार करेंगे, केदार नाथ पार करेंगे,
भीमा शंकर पार करेंगे, विश्वनाथ पार करेंगे,
ओंकारेश्वर पार करेंगे, बुलाये डमरू वाला।

बोल बम बम बम
बम बम बम
बम बम बम

बोल बम बम बम
बम बम बम
बम बम बम

जरा सा साइड दियो रे, हम कांवड़ वाला,
मुझे तो जल्दी जाना है, बुलाये डमरू वाला,
जरा सा साइड दियो रे, हम कांवड़ वाला,
मुझे तो जल्दी जाना है, बुलाये डमरू वाला,
झुमुर झुमुर झगर बोले, कांवड़िया का मेला,
झिमिर झिमिर बारिश में भी कांवड़िया का रेला,
झुमुर झुमुर झगर बोले, कांवड़िया का मेला,
झिमिर झिमिर बारिश में भी कांवड़िया का रेला।


मिलते-जुलते भजन...