जरा दर्शन को मेहंदीपुर चलिए

  • jara darshan ko mehandipur chaliye

जरा दर्शन को मेहंदीपुर चलिए यहाँ बाला जी का दरबार है,
तेरे संकट सभी मिट जाए गे,
वो ही करते सभी का उधार है,
जरा दर्शन को मेहंदीपुर चलिए यहाँ बाला जी का दरबार है,

दर पे जो जाए अर्जी लगाए इनकी किरपा वो पाते है,
चोला चढ़ाये सिंदूर चढ़ाये इनकी भगति वो पाते है,
ये देव बड़े बलवान है, ये भक्तो की सुनते पुकार है,
तेरे संकट सभी मिट जाए गे,यही करते सभी का उधार है,
जरा दर्शन को मेहंदीपुर चलिए यहाँ बाला जी का दरबार है,

प्रेत राज कोतवाल कप्ताना सब के संकट हरते है,
भरो जी के दर्शन से तो दुखड़े सभी के मिट ते है,
इनके चरणों में मेरा संसार है इस कलयुग में सच्ची सरकार है,
तेरे संकट सभी मिट जाए गे,यही करते सभी का उधार है,
जरा दर्शन को मेहंदीपुर चलिए यहाँ बाला जी का दरबार है,

मिलते-जुलते भजन...