जनम देने वाली इतना तू बोल रै

  • janam dene vali inta tu bol re

कैसे चुकाऊ तेरी सांसो की मोल रै,
जनम देने वाली इतना तू बोल रे,
कैसे चुकाऊ तेरी सांसो की मोल रै,
जनम देने वाली इतना तू बोल रै।

ऊँगली पकड़ के चलना सिखाया मुझको,
गा-गा के लोरी तूने गोदी में खिलाया मुझको,
कैसे चुकाऊँ तेरी,
कैसे चुकाऊं तेरी ममता के बोल रे,
जनम देने वाली इतना तू बोल रै,
कैसे चुकाऊ तेरी सांसो की मोल रै,
जनम देने वाली इतना तू बोल।

रो रो के हर गम तूने हँसना सिखाया मुझको,
हर कष्ट के के तूने जीना सिखाया मुझको,
कैसे चुकाऊँ तेरी,
कैसे चुकाऊं तेरे अँसुवन के मोल रै,
कैसे चुकाऊँ तेरी साँसों की मोल रै,
जनम देने वाली इतना तू बोल रै।

आंचल की छैया देकर धुप से बचाया मुझको,
हर गम बला से तूने हर दम बचाया मुझको,
तेरे दूध का मैं कर्जा कैसे चुकाऊँगी,
कैसे चुकाऊ तेरी सांसो की मोल रै,
जनम देने वाली इतना तू बोल रै।

मिलते-जुलते भजन...