जय जय जय जयकार भोले
बम भोले बम
बम भोले बम
जय शिव शंकर
जय शिव शंभू
जय जय जय जय जय जयकार भोले,
जय जय जय जय जय जयकार,
जय जय जय जय जय जयकार भोले तेरी,
जय जय जय जय जय जयकार,
भोले तेरी कांवड़ उठाने,
भोले तेरी कांवड़ उठाने, आया है संसार।
बम भोले बम
बम भोले बम
जय जय जय जय जय जयकार भोले,
जय जय जय जय जय जयकार,
जय जय जय जय जय जयकार भोले तेरी,
जय जय जय जय जय जयकार।
और इस भजन को भी देखें: डमरू वाला है निराला
झूम झूम के नाच रहे हैं, तेरे भक्त दीवाने,
तेरे भक्त दीवाने, तेरे भक्त दीवाने,
कांवड़ लेने आये तेरी, मस्ती में मस्ताने,
मस्ती में मस्ताने, मस्ती में मस्ताने,
झूम झूम के नाच रहे हैं, तेरे भक्त दीवाने,
कांवड़ लेने आये तेरी, मस्ती में मस्ताने,
तू भी अपने भक्तों पे है,
तू भी अपने भक्तों पे है, खूब लुटाता प्यार।
बम भोले बम
बम भोले बम
जय जय जय जय जय जयकार भोले,
जय जय जय जय जय जयकार,
जय जय जय जय जय जयकार भोले तेरी,
जय जय जय जय जय जयकार।
जय शिव शंकर
जय शिव शंभू
भोले तेरे लंगर चलते, कांवड़िये मिल जायें,
कांवड़िये मिल जायें,कांवड़िये मिल जायें,
डी जे पे ओ भोले बाबा, तेरा भजन बजायें,
तेरा भजन बजायें, तेरा भजन बजायें,
भोले तेरे लंगर चलते, कांवड़िये मिल जायें,
डी जे पे ओ भोले बाबा, तेरा भजन बजायें,
हरिद्वार में डेरा लगाया,
हरिद्वार में डेरा लगाया, भोले तेरा परिवार।
बम भोले बम
बम भोले बम
जय जय जय जय जय जयकार भोले,
जय जय जय जय जय जयकार,
जय जय जय जय जय जयकार भोले तेरी,
जय जय जय जय जय जयकार।
माही जैसे लाखो बाबा, कांवड़ लेने आये,
कांवड़ लेने आये, कांवड़ लेने आये,
गंगाजल कांवड़ में भरकर, भोले तुझे चढ़ायें,
भोले तुझे चढ़ायें , भोले तुझे चढ़ायें,
माही जैसे लाखो बाबा, कांवड़ लेने आये,
गंगाजल कांवड़ में भरकर, भोले तुझे चढ़ायें,
फिर तेरी कृपा है बरसती,
फिर तेरी कृपा है बरसती, जाने सब संसार।
बम भोले बम
बम भोले बम
जय जय जय जय जय जयकार भोले,
जय जय जय जय जय जयकार,
जय जय जय जय जय जयकार भोले तेरी,
जय जय जय जय जय जयकार।
भोले तेरी कांवड़ उठाने,
भोले तेरी कांवड़ उठाने, आया है संसार।
बम भोले बम
बम भोले बम
जय जय जय जय जय जयकार भोले,
जय जय जय जय जय जयकार,
जय जय जय जय जय जयकार भोले तेरी,
जय जय जय जय जय जयकार,
जय जय जय जय जय जयकार भोले तेरी,
जय जय जय जय जय जयकार।