जय जय गजानांद हितकारी महिमा तेरी है न्यारी
जय जय गजानांद हितकारी
महिमा तेरी है न्यारी
जय जय गजानांद हितकारी।।
तेरे ही नाम से सफल
हर एक काम होता है
पलट जाती है काया
जो भी तेरे धाम होता है।।
यही वरदान तुमको
शिव शक्ति और शिव माया का है
गाज का शीश तुमको
शिव भोले ने ही लगाया है।।
बड़ा है शीश तेरा
और बड़ी माया निराली है
बड़ा है शीश तेरा
और बड़ी माया निराली है।।