जय हो जय हो विश्वकर्मा भगवान

  • Jai Ho Jai Ho Vishvakarma Bhagwana

विश्वकर्मा भगवान की माया अप्रम पार
जिनके चरणों में झुके आज सभी संसार
कला कृतियाँ है जिनकी अद्भुत देख रहे हम सारे
प्रेम से मिलकर बोलिये जब कोई जय कार
बोलिये विश्वकर्मा भगवन की जय।।

जय हो जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो जय हो विश्वकर्मा भगवान
तेरी जग में है ऊँची शान
जय हो जय हो विश्वकर्मा भगवान।।

आपने शिव को त्रिशूल दिया विष्णु को सुदर्शन
दुर्गा मैया को देके खडग किया प्रसन्ना
वज्रा राजा इंद्रा को ब्रह्मा को कमंडल
गदा दिया यम को जिस से कापे भू मंडल
सभी करते तेरा गुणगान
जय हो जय हो विश्वकर्मा भगवान।।

प्रभु सारे संसार को हुनर तुम सिखाते
तेरी दया से सब है खाते कमाते
बिगड़ी सभी तुम बनते किसानो मजदूरों
कोई जग में ना तुमसा महान
जय हो जय हो विश्वकर्मा भगवान।।

जय हो तेरी कृपा से हम मूरख अनाड़ी
लोहा बनाते बनाते मोटर गाडी
ट्रैक्टर से काटे देते जंगल और झाडी
पर्वत को खोद कर बना देते खाड़ी
आज चाँद मंगल पर पंहुचा इंसान
चाँद मंगल पर पंहुचा इंसान
जय हो जय हो विश्वकर्मा भगवान।।

मिलते-जुलते भजन...