जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा

  • Jahan Le Chaloge Wahin Main Chalunga

जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा-०४
जहाँ नाथ रख लोगे,
जहाँ नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा,
जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा-०२

ये जीवन समर्पित, शरण में तुम्हारे,
तुम्हीं मेरे सर्वस्व, तुम्हीं प्राण प्यारे,

ये जीवन समर्पित, शरण में तुम्हारे,
तुम्हीं मेरे सर्वस्व, तुम्हीं प्राण प्यारे,
तुम्हें छोड़कर नाथ-०२
तुम्हें छोड़कर नाथ, किससे कहूँगा,
जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा-०२

और इस भजन को भी देखें: मेरे तन में भी राम मेरे मन में भी राम

ना कोई उलाहना, ना कोई अर्जी,
कर लो करा लो, तुम्हारी जो मर्जी,

ना कोई उलाहना, ना कोई अर्जी,
कर लो करा लो, तुम्हारी जो मर्जी,
कहना भी होगा तो-०२
कहना भी होगा तो, तुम्हीं से कहूँगा,
जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा-०२

दयानाथ, दयनीय मेरी अवस्था
तुम्हारे हीं हाथ, मेरी सारी व्यवस्था,

दयानाथ, दयनीय मेरी अवस्था
तुम्हारे हीं हाथ, मेरी सारी व्यवस्था,
सहाओगे नाथ जो भी-०२
सहाओगे नाथ जो भी, ख़ुशी से सहूँगा,
जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा-०२

तुम्हारे हीं दिन हैं, तुम्हारी हीं रातें,
कृपा नाथ सब है, तुम्हारी कृपा से,

तुम्हारे हीं दिन हैं, तुम्हारी हीं रातें,
कृपा नाथ सब है, तुम्हारी कृपा से,
नारायण प्रभु प्रेम-०२
नारायण प्रभु प्रेम में, पावन रहूँगा,
जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा-०३
जहाँ नाथ रख लोगे,
जहाँ नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा,
जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा-०३
वहीं मैं चलूँगा-०२


मिलते-जुलते भजन...