जगमग ज्योति जले
हाँ जगमग ज्योत जले भुवन तेरे, जगमग ज्योत जले,
जगमग ज्योत जले भुवन तेरे, जगमग ज्योत जले,
मिलते हैं हमें सुख जीवन के, माँ तेरी छाँव तले,
हाँ जगमग ज्योत जले भुवन तेरे, जगमग ज्योत जले-०२
और इस भजन का भी अवलोकन करें: मैया जी करदो बेड़ा पार
कितनी भी हो राह अँधेरी, करती उजाला ज्योति माँ तेरी,
करती उजाला ज्योति माँ तेरी, करती उजाला ज्योति माँ तेरी,
दुःख और पीड़ा सब हर लेती, सुख की करती बरखा घनेरी,
सुख की करती बरखा घनेरी, सुख की करती बरखा घनेरी,
तेरी कृपा से मिला है ये जीवन, सांस भी तुझसे चले,
हाँ जगमग ज्योत जले भुवन तेरे, जगमग ज्योत जले-०२
तू जग जननी तू जग करणी, तू विधात्री तू हीं शक्ति,
तू विधात्री तू हीं शक्ति, तू विधात्री तू हीं शक्ति,
तेरे चरण में तन मन अर्पण, हम करते माँ तेरी भक्ति,
हम करते माँ तेरी भक्ति, हम करते माँ तेरी भक्ति,
भक्ति से तेरे भक्तों के माँ, सारे काज फले,
हाँ जगमग ज्योत जले भुवन तेरे, जगमग ज्योत जले-०२
मिलते हैं हमें सुख जीवन के, माँ तेरी छाँव तले,
हाँ जगमग ज्योत जले भुवन तेरे, जगमग ज्योत जले-०२
हो ओ…
ज्योता वालिये माँ, लाटा वालिये
मेहरा वालिये मेरी माँ

