जग में है एक सच्चा तेरा दरबार जोगिया

  • Jag Mein Ek Saccha Tera Darbar Jogiya

धन्य हुए हैं जीवन उनके, जिनसे तेरे ये नाते हैं,
लेके कांवड़ लेके कांवड़ दर पे तेरे, किस्मत वाले आतें हैं।

हो ओ ओ ओ……

जोगिया जोगिया जोगिया
जोगिया जोगिया जोगिया
तेरे बिन है मुश्किल जीना, रो रोकरआंसू पीना,
अब आये चैन कहीं ना, तेरे बिन है मुश्किल जीना,
ओ जो बरकत होती है, दुनिया में शोहरत होती है,
जिसपे तेरी रहमत होती है, उसकी हीं किस्मत होती है,
उसकी हीं किस्मत होती है, उसकी हीं किस्मत होती है,
ना हुआ ना होगा बिन तेरे,
ना हुआ ना होगा बिन तेरे, उद्धार जोगिया,
जग में है एक सच्चा, तेरा दरबार जोगिया-०२
जोगिया जोगिया जोगिया
जोगिया जोगिया जोगिया

चाहने वाले, हाँ हाँ-०२
चाहने वाले तेरे दर, सर के बल चले आते हैं,
सर के बल चले आते हैं, सर के बल चले आते हैं,
अंखियन में दो अश्क भरे, दीदार तेरा पाते हैं,
दीदार तेरा पाते हैं, दीदार तेरा पाते हैं,
भूलकर नाम जो अपना, बस तेरा नाम सदा गाते हैं,
भरके कांवड़ गंगा जल से, जो तुझको नहलाते हैं,
पड़ते ना कभी कोई मुश्किल में, फंसते ना मोह के जंजीर में,
वस जाते हैं वो हर दिल में, हँसतें हैं वो हर महफ़िल में,
हँसतें हैं वो हर महफ़िल में, हँसतें हैं वो हर महफ़िल में,
होता है बस उनका हीं,
हाँ होता है बस उनका हीं, भव पार जोगिया,
जग में है एक सच्चा, तेरा दरबार जोगिया-०२
जोगिया जोगिया जोगिया
जोगिया जोगिया जोगिया

और इस भजन का भी अवलोकन करें: भोलेनाथ रख दे हाथ

रह गुजर राहों में जो, हाँ
रह गुजर राहों में, आ हाँ
रह गुजर राहों में, तेरी चलते नहीं थकते हैं,
तेरी चलते नहीं थकते हैं, तेरी चलते नहीं थकते हैं,
काटों का हर दर्द लिए, बस राह में तेरी चलते हैं,
बस राह में तेरी चलते हैं, बस राह में तेरी चलते हैं,
पूरी करता हर ख्वाइश तू, हाँथ नहीं वो मलते हैं,
रहती हरदम नजर तेरी, पलकों में तेरे पलते हैं,
बस इतनी शक्ति दे मुझको, आकर देखूं हरदम तुझको,
जो तेरा सब देना उसको, खुश रखना राजा अंकुश को,
खुश रखना राजा अंकुश को, खुश रखना राजा अंकुश को,
करता रहे युगों से तेरा,
हाँ करता रहे युगों से तेरा, दीदार जोगिया
जग में है एक सच्चा, तेरा दरबार जोगिया-०२
जोगिया जोगिया जोगिया
जोगिया जोगिया जोगिया


मिलते-जुलते भजन...