जब जब तुझे पुकारा

  • Jab Jab Tujhe Pukara

जब जब तुझे पुकारा, मुझे आसरा मिला है-०२
भगवन कृपा से तेरी, जीवन खिला खिला है-०२
जब जब तुझे पुकारा, मुझे आसरा मिला है-०२

रहता वो मस्त मौला, जिसपे कृपा हो तेरी,
जीवन रूपी ये नैया, रहती बुलंद मेरी,

रहता वो मस्त मौला, जिसपे कृपा हो तेरी,
जीवन रूपी ये नैया, रहती बुलंद मेरी-०२
तेरे नाम का सहारा, हरदम मुझे मिला है-०२
भगवन कृपा से तेरी, जीवन खिला खिला है-०२
जब जब तुझे पुकारा, मुझे आसरा मिला है-०२

और इस भजन को भी देखें: मेरे बाला जी का नाम बड़ा अच्छा लगता है

तुम पास में जो मेरे, कोई कमी नहीं है,
तू साथ है जो भगवन, सब कुछ सही सही है,

तुम पास में जो मेरे, कोई कमी नहीं है,
तू साथ है जो भगवन, सब कुछ सही सही है-०२
जो भी हूँ चाहे जैसा हूँ, तेरे प्यार का सिला है-०२
भगवन कृपा से तेरी, जीवन खिला खिला है-०२
जब जब तुझे पुकारा, मुझे आसरा मिला है-०२


मिलते-जुलते भजन...