हमको हमारे बाबा से

  • humko hamare baba se

हमको हमारे बाबा से प्यारा मन्त्र मिला
सोचो भला करो भला,

जो होता है अच्छा होता है सब में है अचाई,
सुंदर ये खेल बना है ध्यान से खेलो बाई .,
दोष न किसी को प्यारे हुआ भले का भला
सोचो भला करो भला,

सारा जग परिवार है अपना कोई नही है पराया,
जैसी नजर से देखा इसको वैसी नजर से पाया,
सागर मंथन करके मन का अमृत है निकला,
सोचो भला करो भला,

नेकी कर दरया में ढालो वैर न मन में पालो
ले पतवार शुभ चिंतन का दुभ दी नाव संभालो,
मन को मंगल मार्ग पे लाना सब से बड़ी है कला,
सोचो भला करो भला,

मिलते-जुलते भजन...