हम हाथ उठा कर कहते है हम हो गये शेरावाली के

  • hum hath utha kar kahte hai hum ho gaye sheravali ke

हम हाथ उठा कर कहते है हम हो गये शेरावाली के,

तेरे चलते शान और शौख़त है मेरा सब कुछ तेरी बदौलत है,
हम शीश जुका कर कहते है हम हो गये शेरावाली के,
हम हाथ उठा कर कहते है हम हो गये शेरावाली के,

किस्मत से मुझे दरबार मिला जो भलु न वो प्यार मिला,
बहते हुए आंसू कहते है हम हो गये शेरावाली के,
हम हाथ उठा कर कहते है हम हो गये शेरावाली के,

जब तक मेरी ये सांसे चले तेरा श्याम रहे छइयां के तले,
हम बड़ी शान से कहते है हम हो गये शेरावाली के,
हम हाथ उठा कर कहते है हम हो गये शेरावाली के,

मिलते-जुलते भजन...