हे वीर लक्ष्मी माता जय हो तुम्हारी जय हो

  • Hey Veer Lakshmi Mata Jai Ho Tumhari Jai Ho

हे वीर लक्ष्मी माता
जय हो तुम्हारी जय हो

हे वीर लक्ष्मी माता
जय हो तुम्हारी जय हो
शक्ति प्रबल तुम्हारी
जय हो तुम्हारी जय हो

जय जय मां जय जय मां
जय जय मां जय जय मां

मां तुमसे शक्ति पाकर
पांडवों ने युद्ध जीता
भक्ति से मां तुम्हारी
राम जीत लाए सीता

बजरंग ने तुमको ध्यान के
पर्वत उठा लिया था
तेरी कृपा से मुख में
सूरज छुपा लिया था

हे वीर लक्ष्मी माता
जय हो तुम्हारी जय हो

वेदों ने तुमको पूजा
नारद ने गीत गाए
दर्शन मां तेरा करने
ब्रह्मा भी दर पे आए

निशदिन करे जो पूजा
पाए वो सुख की छाया
सारे जगत में मइया
फैली है तेरी माया

हे वीर लक्ष्मी माता
जय हो तुम्हारी जय हो
शक्ति प्रबल तुम्हारी
जय हो तुम्हारी जय हो

मिलते-जुलते भजन...