हे सिद्धिविनायक गणपति जी हर साल यूही घर मेरे आते रहना

  • Hey Siddhivinayak Ganpati Jee Har Saal Yuhi Ghar Mere Aate Rahna

हे सिद्धिविनायक
गणपति जी हर साल
यूही घर मेरे आते रहना

सिद्धिविनायक यूही सदा
शुख बरसते रहना

हे सिद्धिविनायक
गणपति जी हर साल
यूही घर मेरे आते रहना

सिद्धिविनायक यूही सदा
शुख बरसते रहना

आपके आने से ही देव
मान पावन हो जाता है

आपके मंदिर सा ही गणेशा
घर आगन हो जाता है

गौरी मैया संग आती है
लेके खुशी के रंग आती है

रिद्धि और सिद्धि को भी
साथ में लाते रहना

हे सिद्धिविनायक
गणपति जी हर साल
यूही घर मेरे आते रहना

जब से तुम्हारे चरण पड़े है
मेरे भाग्या की चौखट पे

तबसे मेहरबान है मा लक्ष्मी
हरपाल मेरी किशमत पे
मंगल ही मंगल है देव
जबसे मिली है आपकी सेवा

अपना आशीर्वाद हमेशा
हम पेर लूटते रहना

गणपति जी हर साल
यूही घर मेरे आते रहना

साफा हुए है कारज सारे
कोई कमी नही जीवन में

हुमको हमेशा बँधे रखना
अपने प्रेम के बंधन में

दाता यूही निभाते रहना
नाता यूही निभाते रहना

दर्शा दीवान आखियो को
दर्शा दिखाते रहना

गणपति जी हर साल
यूही घर मेरे आते रहना

सिद्धिविनायक यूही सदा
शुख बरसते रहना

मिलते-जुलते भजन...