|

हे शिव गौरी के लाल मेरे घर में भी आ जाओ

  • Hey Shiv Gauri Ke Laal Mere Ghar Me Bhi Aa Jao

हे शिव गौरी के लाल
मेरे घर में भी आ जाओ
मेरे घर में आजो कृपा बरसा आ जाओ
मैं खड़ा हूं लेके पूजा की थाल
मेरे घर में भी आ जाओ।।

कबसे ये आंख मेरी तेरी राहे निहारे है
एक बार चले आओ हम तेरे सहारे हैं।।

दरश पाके हो जौ निहाल
मेरे घर में भी आ जाओ।।

हे शिव गौरी के लाल
मेरे घर में भी आ जाओ ।।

देवा आप जो आ जाओ मेरी
किस्मत ये खुल जाए
धन दौलत ना मंगू
तेरा कारज मिल जाए।।

राजू भी हो जाए मालामाल
मेरे घर में भी आ जाओ।।

हे शिव गौरी के लाल
मेरे घर में भी आ जाओ ।।

मिलते-जुलते भजन...