हे नाथ शंभू थाम लो मेरा हाथ
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हे नाथ शंभू थाम लो मेरा हाथ,
अंधेरो में भी तुम हीं दो मेरा साथ,
भटके मन को राह दिखाओ,
कृपा की धरा अब बरसाओ,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ओम…
हर सांस में तुम, हर धड़कन में तुम,
जीवन का बस एक आधार तुम,
मेरी नैया तुम, मेरा तारणहार है,
भोलेनाथ करो उद्धार,
भस्म लेपित देह तुम्हारी,
त्रिपुरारी करूणानिधि अविनाशी,
तुम्हारी कृपा से चलता जीवन,
तुम बिन किसका है ये मन,
महादेव शंभू,
महादेव शंभू,
जग में तुमसे बढ़कर कौन,
महादेव शंभू हो हो ,
महादेव शंभू हो हो,
जग में तुमसे बढ़कर कौन।
और इस भजन का भी अवलोकन करें: थोड़ा या ज्यादा बाबा देता है
डमरू की धुन बज पर्वत पर,
मन नाचे शंभू के दर पर,
त्रिशूल की चमक जो को बताती,
भय को हरने शिव खुद आते,
कैलाश पति हे शांत प्रभु,
क्रोध में भी तुम कल्याण हो,
आँखों में तेरी ब्रह्म ज्योति,
जग को देती जीवन शक्ति,
मेरे ऊपर अपना हाथ रख दो,
भक्ति का दीप मन में जगा दो,
महादेव शंभू,
महादेव शंभू,
जग में तुमसे बढ़कर कौन,
महादेव शंभू हो हो,
महादेव शंभू हो हो,
जग में तुमसे बढ़कर कौन।
महादेव,
महादेव,
महादेव नाम तुम्हारा हीं तो आधार,
थक गया हूँ जीवन से प्रभु,
अब तुम्ही मेरा आसरा हो,
गिरते मन को थाम लो शिव,
तुम्ही मेरे रक्षक दाता हो,
भक्ति मेरे दिल में बसती,
शिव शक्ति मेरी आत्मा में रहती,
जब भी टूटता हूँ मैं दुनिया से,
तेरा हीं नाम मुझे जोड़ता है,
शंभू शंभू,दीन बंधू,
भक्त तुम्हारी शरण में आया है,
शंभू शंभू, दीन बंधू,
भक्त तुम्हारी शरण में आया है,
हे नाथ शम्भू थाम लो मेरा हाथ,
भक्ति में डूबा है आज ये प्राण,
कृपा बरसाओ, दया दिखाओ,
नयन खोलो, दर्शन दो हे नाथ शंभू,
नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
महादेव शंभू
ओ ओ महादेव शंभू,
ओ ओ जपते जपते मन हो जाए पावन,
आंत में बस इतना वर दो,
भक्ति ना छूटे जीवन भर,
तेरे चरणों में मिले ठौर हे कैलाश पति नाथ मेरे महादेवा,
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय,
महादेव शंभू
हर हर महादेव।
