हे कुलदेवी हे जगजननी इतनी किरपा कर देना

  • hey kuldevi hey jagjananani itni kirpa kar dena

हे कुलदेवी हे जगजननी, इतनी किरपा कर देना
जिस घरमें मेरी बेटी जाए, वो घर खुशियों से भर देना

जितना मैं इसको लाड लडाऊं, कौन करेगा लाड वहां
गलती अगर हो जाएगी इससे, कौन करेगा माफ वहां
उस घर के सारे लोगों को, इस घर जैसा कर देना.. हे

जीवनसाथी के संग मिलकर, अपना घर आबाद करे
प्यार मिले ससुराल में इतना, बाबुल को ना याद करे
रीत रस्म उस घर की सारी, निभा सके ये वर देना.. हे

स्वर्ग समान वो घर होता है, जिस घर में जनमें बेटी
बिन बोले ही घरके सुखदुख, पलमें समझती है बेटी
अम्बरीष मांगे बेटियों के घर, रोज दिवाली कर देना.. हे\

मिलते-जुलते भजन...