हे गण नायक हे गण नाथ
सर पे दया का रखना हाथ
रहना सदा भक्तो के साथ।।
मां गौरा की आंख के तारे
शिव शकर के तुम हो प्यारे।।
रिद्धि सिद्धि के तुम हो स्वामी
तुम गण नायक तुम अंतेर यमी।।
देव भी पूजा तुम्हें दिन रात
सर पे दया का रखना हाथ।।
हे गण नायक हे गण नाथ
सर पे दया का रखना हाथ
हे गण नायक हे गण नाथ।।