हे गण नायक हे गण नाथ सर पे दया का रखना हाथ

  • Hey Gan Nayak Hey Gan Nath Sir Pe Daya Ka Rakhna Hath

हे गण नायक हे गण नाथ
सर पे दया का रखना हाथ
रहना सदा भक्तो के साथ।।

मां गौरा की आंख के तारे
शिव शकर के तुम हो प्यारे।।

रिद्धि सिद्धि के तुम हो स्वामी
तुम गण नायक तुम अंतेर यमी।।

देव भी पूजा तुम्हें दिन रात
सर पे दया का रखना हाथ।।

हे गण नायक हे गण नाथ
सर पे दया का रखना हाथ
हे गण नायक हे गण नाथ।।

मिलते-जुलते भजन...