हे दुर्गे मैया

  • Hey Durge Maiya

ओ कहाँ तेरा दर है कहाँ तेरा घर है, हे देवी मैया हे दुर्गे मैया,
कहाँ तेरा दर है कहाँ तेरा घर है, हे दुर्गे मैया हे दुर्गे मैया।

ओ मन्दिर मैं बैठी है मूर्ति तुम्हारी, हर घर मैं बैठी है तस्वीर प्यारी-०२
ओ सारे जगत की है सबकी मैया, हे देवी मैया हे दुर्गे मैया,
कहाँ तेरा दर है कहाँ तेरा घर है, हे दुर्गे मैया हे दुर्गे मैया।

और इस भजन को भी देखें : ये चोला मांँ तेरा चोला

ओ धरती पे आये तो नवरूप करती, नवरात्रों में माँ झोली तू भरती,
धरती पे आये तो नवरूप करती, नवरात्रों में माँ झोली तू भरती,
सबकी तू मैया सबकी खिवैया, हे देवी मैया हे दुर्गे मैया,
कहाँ तेरा दर है कहाँ तेरा घर है, हे दुर्गे मैया हे दुर्गे मैया।

ओ तीन लोकन में अधिकार तेरा, जल थल पवन में माँ तेरा डेरा,
तीन लोकन में अधिकार तेरा, जल थल पवन में माँ तेरा डेरा,
ओ करदो सुनील पे आँचल की छइयां, मदन गाजीपुरी पड़े चरणों में पइयाँ,
कहाँ तेरा दर है कहाँ तेरा घर है, हे देवी मैया हे दुर्गे मैया,
कहाँ तेरा दर है कहाँ तेरा घर है, हे दुर्गे मैया हे दुर्गे मैया,
हे दुर्गे मैया हे दुर्गे मैया।


मिलते-जुलते भजन...