हे योगेशवर हे परमेश्वर

  • he yogeshvar he parmeshvar

हे योगेशवर हे परमेश्वर
ऐसी किरपा प्रभु हम सब पे कर
सत्य मार्ग के बन कर सादक
बड़ते रहे सदा कर्तव्य पथ पर
हे योगेशवर हे परमेश्वर
ऐसी किरपा प्रभु हम सब पे कर

ना गबराए ना रुक पाए
ऐसा साहस विश्वास दो भर
हे योगेशवर हे परमेश्वर
ऐसी किरपा प्रभु हम सब पे कर

छा जाए आल्हात मिट जाए विश्वाश
सुख शांति सद भावना हो घर घर
हे योगेशवर हे परमेश्वर
ऐसी किरपा प्रभु हम सब पे कर

युक्ति हो शुधि हो एहार वेय्ह्वार
यादे बनी रहे प्रभु तेरी हर पल
हे योगेशवर हे परमेश्वर
ऐसी किरपा प्रभु हम सब पे कर

भारत माता का मान बडाये,
जीयो गीता की परेणा पा कर
हे योगेशवर हे परमेश्वर
ऐसी किरपा प्रभु हम सब पे कर

मिलते-जुलते भजन...