हे शम्भू मेरी जिंदगी संवार दे

  • He Shambhu Meri Jindagi Sanwar De

हे शम्भू मेरे प्यारे, तू मुझपे दया दिखा रे-०२
रोम रोम में बसा, कण-कण में शिवा,
सब नाम हीं तेरा पुकारे,
संवार दे संवार दे संवार दे,
मेरी जिंदगी को अब तू संवार दे,
उतार दे उतार दे उतार दे,
मेरे कर्मों का भार उतार दे,
संवार दे संवार दे संवार दे,
मेरी जिंदगी को अब तू संवार दे,
उतार दे उतार दे उतार दे,
मेरे कर्मों का भार उतार दे।

तू बात ये जाने मेरी, जाने सब है शिवा,
तू मुझे ये बता दे मेरी, कर्मों की है क्या सजा,
तू बात ये जाने मेरी, जाने सब है शिवा,
तू मुझे ये बता दे मेरी, कर्मों की है ये क्या सजा,
कैसी कैसी है दशा, ना तुझसे छिपा,
अब तू हीं पार लगा रे,
संवार दे संवार दे संवार दे,
मेरी जिंदगी को तू हीं संवार दे,
उतार दे उतार दे उतार दे,
मेरे कर्मों का भार उतार दे,
संवार दे संवार दे संवार दे,
मेरी जिंदगी को तू हीं संवार दे,
उतार दे उतार दे उतार दे,
मेरे कर्मों का भार उतार दे।

और इस भजन को भी देखें: ॐ ॐ शिव शिव मैं पुकारूं

तू देवों का देव है रे, तू तो दयालु है बड़ा,
तूने सबकुछ दिया है सबको, तू तो कृपालु है बड़ा,
तू देवों का देव है रे, तू तो दयालु है बड़ा,
तूने सबकुछ दिया है सबको, तू तो कृपालु है बड़ा,
चरणों में तेरे गांधी शीश धरे, अब मुझको गले से लगा रे,
संवार दे संवार दे संवार दे,
मेरी जिंदगी को अब तू संवार दे,
उतार दे उतार दे उतार दे,
मेरे कर्मों का भार उतार दे,
संवार दे संवार दे संवार दे,
मेरी जिंदगी को अब तू संवार दे,
उतार दे उतार दे उतार दे,
मेरे कर्मों का भार उतार दे।


मिलते-जुलते भजन...