हे संकट मोचन करते हैं वंदन

  • He Sankat Mochan Karte Hain Vandan

जय जय राम जय जय राम,
जय जय राम जय जय राम,
जय जय राम जय जय राम,
जय जय राम जय जय राम,

हे संकट मोचन करते हैं वंदन-०२
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे-०२
सालासर वाले तुम हो रखवाले-०२
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे-०२

सिवा तेरे न दूजा हमारा,
तू ही आ कर के देता सहारा,
सिवा तेरे न दूजा हमारा,
तू ही आ कर के देता सहारा,
जो विपदा आये पल में मिट जाये-०२
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे-०२

और इस भजन का भी अवलोकन करें: ये है शनि कथा रे मेरे भाई 

तूने रघुवर के दुखड़ो को टाला,
हर मुसीबत से उनको निकाला,
तूने रघुवर के दुखड़ो को टाला,
हर मुसीबत से उनको निकाला,
रघुवर के प्यारे आँखों के तारे-०२
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे-०२

अपने भगतों के दुखड़े मिटाते,
हर्षआफत से उनको बचाते,
अपने भगतों के दुखड़े मिटाते,
हर्ष आफत से उनको बचाते,
किरपा यूँ रखना थामे तू रखना-०२
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे-०२

हे संकट मोचन करते हैं वंदन-०२
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे-०२
सालासर वाले तुम हो रखवाले-०२
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे-०२

जय जय राम, जय जय राम………………


मिलते-जुलते भजन...