हे मैया तू हीं तो पालनहार है

  • He Maiya Tu Hin To Palanhar Hai

जगराता माँ के मंडप में, गूंजे कहीं नाल,
ढ़ोल के थाप पे नाचे झूमे, सारे भक्त तमाम,
हो ओ ओ
तेरे नौ नौ रूप अलौकिक, मन को दे आराम,
सच्चे मन से जो कोई ध्याता, बनते बिगड़े काम।

जय माता दी, जय माता दी !
सारे बोलो- जय माता दी !
जय माता दी, जय माता दी !
सारे बोलो- जय माता दी !

हे मैया हे मैया, तू हीं तो रचनाकार है,
हे मैया हे मैया, तू हीं तो पालनहार है,
जय जय अंबे !
तू हीं तो तारणहार है,
जय जय अंबे !
तू हीं तो संसार है,
तेरे हीं चरणों में मिलता सुकून है,
तुझको हीं पाना हर दिल का जूनून है,
जय जय अंबे !
तू हीं तो तारणहार है,
जय जय अंबे !
तू हीं तो संसार है।

और इस भजन को भी देखें: ममतामयी माँ हे जगदम्बे

लाल चुनरिया लाल है बिंदिया, लाल ये मुख मंडल है,
हो ओ ओ
लाल लाल ये होठ हैं तेरे, हरे हरे कुण्डल है,
लाल चुनरिया लाल है बिंदिया, लाल ये मुख मंडल है,
लाल लाल ये होठ हैं तेरे, हरे हरे कुण्डल है,
हे मैया हे मैया तू कृपा निधान है,
हे मैया हे मैया, हम भक्तों की शान है,
जय जय अंबे !
तू हीं जीवन का सार है,
तू करती भव से पार है,
तेरे हीं चरणों में मिलता सुकून है,
तुझको हीं पाना हर दिल का जूनून है,
जय जय अंबे !
तू हीं तो तारणहार है,
जय जय अंबे !
तू हीं तो संसार है।

माँ शैलपुत्री, जय माता दी !
माँ ब्रह्मचारिणी, जय माता दी !
माँ चंद्रघंटा, जय माता दी !
माँ कुष्मांडा, जय माता दी !
स्कंदमाता, जय माता दी !
माँ कात्यायनी, जय माता दी !
माँ कालरात्रि, जय माता दी !
महागौरी, जय माता दी !
माँ सिद्धिदात्री, जय माता दी !
जय माता दी, जय माता दी !
प्रेम से बोलो, जय माता दी !
सब मिलकर बोलो, जय माता दी !
माँ शेरावाली, जय माता दी !
पहाड़ावाली, जय माता दी !
माँ जोतावाली, जय माता दी !
माँ लाटावाली, जय माता दी !
माँ झोली भर दे, जय माता दी !
माँ कष्ट निवारे, जय माता दी !
माँ पार उतारे, जय माता दी !
जय माता दी, जय माता दी !
जय माता दी, जय माता दी !
जय माता दी !

मिलते-जुलते भजन...