हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान

  • He Maa Lakshmi Hamko Bhi De Do Ye Vardan

मैं नाम कमाऊं जग में,
बड़ा बन जाऊं धनवान,
हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान-02
मैं नाम कमाऊं जग में-02
बड़ा बन जाऊं धनवान,
हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान-02

ये तो बता दो माँ लक्ष्मी कैसे खुश तुमको करना है,
कैसे खुश तुमको करना है,
मुझको भी अपना जीवन बस खुशियों से ही भरना है,
बस खुशियों से ही भरना है,
ये तो बता दो माँ लक्ष्मी कैसे खुश तुमको करना है,
मुझको भी अपना जीवन बस खुशियों से ही भरना है,
मुझपे भी कृपा कर दो-02
माँ लक्ष्मी कृपा निधान,
हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान-02

जिसपे तुम्हारी कृपा हो जाती वो तो तर जाता है,
माँ वो तो तर जाता है,
तुमको जो है पूजता जीवन खुशियों से भर जाता है,
खुशियों से भर जाता है,
जिसपे तुम्हारी कृपा हो जाती वो तो तर जाता है,
तुमको जो है पूजता जीवन खुशियों से भर जाता है,
दिन रात तुम्हारा करता,
दिन रात तुम्हारा करता माँ लक्ष्मी मैं गुणगान,
हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान-02

धन कुबेर के माँ लक्ष्मी तुम से ही खजाने मिलते हैं,
तुम से ही खजाने मिलते हैं,
आपके चरण जहां पड़ते खुशियों के कमल वहां खिलते हैं,
खुशियों के कमल वहां खिलते हैं,
धन कुबेर के माँ लक्ष्मी तुम से ही खजाने मिलते हैं,
आपके चरण जहां पड़ते खुशियों के कमल वहां खिलते हैं,
तुम ममता का सागर हो,
तुम ममता का सागर हो माँ लक्ष्मी हो दयावान,
हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान-02

चरणों तुम्हारे विनती है करुणा भरी दृष्टि कर दो माँ,
करुणा भरी दृष्टि कर दो माँ,
दूर करो विपदा मेरी मेरे भण्डारे भर दो माँ,
मेरे भण्डारे भर दो माँ,
चरणों तुम्हारे विनती है करुणा भरी दृष्टि कर दो माँ,
दूर करो विपदा मेरी मेरे भण्डारे भर दो माँ,
मेरी भी इस दुनिया में,
मेरी भी इस दुनिया में बड़ी ऊची कर दो शान,
हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान-03




मिलते-जुलते भजन...