हे लम्बोदर तेरी सूरत है सबसे लाखो में एक
हे लम्बोदर तेरी सूरत
है सबसे लाखो में एक
देख के तुझको हम भक्तो के
कट जाते हैं सारे कलेशो
जय हो जय हो तेरी जय हो
तेरी जय हो गणेश
सबसे पहले तुझको ध्यान
पुष्प कमल चरनो में चड़ौ
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता
हम सबके तुम भाग्य विधाता
काम सफल पल में हो जाते हैं
मिट जाते हैं सारे कलेशो
जय हो जय हो जय हो तेरी गणेश
जय हो जय हो जय हो तेरी गणेश
हे गणराज सिद्धि विनायक
मेरे घर आगन में पढारो
देवा मेरे काज सांवरो
करे हम पूजा सुबाह और शाम
देवा बनादो बिगडे कामी
जय हो जय हो जय हो तेरी गणेश
जय हो जय हो जय हो तेरी गणेश
हे लम्बोदर तेरी सूरत
है सबसे लाखो में एक