हट जा पुजारी आगे से

  • hat ja pujari aage se

हट जा पुजारी आगे से आएगी माँ आएगी,
मा के दर पे अंधा आया आशा और निराशा लाया,
उसको भी नेत्र दे जाएगी आएगी मा आएगी…….

मात मेरी दर निर्धन आया,
हाथ में ध्वजा नारियल लाया,
उसके भी भण्डार भराएगी आएगी माँ आएगी………

मात मेरे दर बाँझन आयी,
हाथ में लाल चुनरियाँ लायी,
उसकी भी गोद भराएगी आएगी माँ आएगी…..

मात मेरी दर भक्ताँ आए,
दर्शन की सब आशा लाए,
वो सबको गले लगाएगी आएगी मा आएगी……

मिलते-जुलते भजन...