हनुमंत नाम सबसे अनमोल

  • Hanumant Naam Sabse Anmol

हनुमंत नाम सबसे
अनमोल इस जहाँ मे

राजा हो या भिकारी
हर कोई दर पे आता
चरणों में तेरे झुक कर
मन कि मुराद पाता
नजरे करम कि करता
चल हनुमत के धाम पे
हनुमंत नाम सबसे …

ज्ञानी नहीं है तुमसा
ना हीं शक्तिशाली
झुकती है सारी दुनिया
ऐसा है महा ज्ञानी
बिगड़ी बना दे बाबा
रहते सदा जो ध्यान में
हनुमंत नाम सबसे …

कण कण में तु बसा है
सब तुझ में ही समाये
मर्जी से ना तुम्हारे
पत्ता भी हिल ना पाए
ऐसे सदा ही गाये
भगवन तेरी ही शान में
हनुमंत नाम सबसे …

मिलते-जुलते भजन...