हनुमंत नाम सबसे अनमोल है जहाँ में
हनुमंत नाम सबसे
अनमोल है जहाँ में
राजा हो या भिकारी
हर कोई दर पे आता
चरणों में तेरे झुककर
मन की मुराद पाता
नजरे करम की करना
करू ध्यान बाबा तेरा
हनुमंत नाम सबसे से…
भक्त कोई ना तुमसा
ना तुमसा कोई ज्ञानी
झुकती है सारी दुनिया
ऐसा है बलशाली
बिगड़ी बनाते बाबा
रहते सदा ही ध्यान में
हनुमंत नाम सबसे से ….
कण कण में तू बसा है
सब तुझमे ही समाये
मर्जी के बिन तुम्हारी
पत्ता भी हिल ना पाए
हम तो सदा ही गाये
हनुमानजी की शान में