हनुमंत नाम सबसे अनमोल है जहाँ में

  • Hanuman Naam Sabse Anmol Hai Jaha Me

हनुमंत नाम सबसे
अनमोल है जहाँ में

राजा हो या भिकारी
हर कोई दर पे आता
चरणों में तेरे झुककर
मन की मुराद पाता
नजरे करम की करना
करू ध्यान बाबा तेरा
हनुमंत नाम सबसे से…

भक्त कोई ना तुमसा
ना तुमसा कोई ज्ञानी
झुकती है सारी दुनिया
ऐसा है बलशाली
बिगड़ी बनाते बाबा
रहते सदा ही ध्यान में
हनुमंत नाम सबसे से ….

कण कण में तू बसा है
सब तुझमे ही समाये
मर्जी के बिन तुम्हारी
पत्ता भी हिल ना पाए
हम तो सदा ही गाये
हनुमानजी की शान में

मिलते-जुलते भजन...