हमारा प्रणाम है

  • hamara parnaam hai

हमारा प्रणाम है , हमारा प्रणाम है ।

राम जिनका नाम है अयोध्या जिनका धाम है ।
ऐसे धनुर्धारी को हमारा प्रणाम है ।

कृष्ण जिनका नाम है मथुरा जिनका धाम है ।
ऐसे मुरली बजैया को हमारा प्रणाम है ।

शिव शंकर जिनका नाम है कैलाश जिनका धाम है ।
ऐसे डमरू बजैया को हमारा प्रणाम है ।

विष्णु जिनका नाम है क्षीर सागर जिनका धाम है ।
ऐसे चक्रधारी को हमारा प्रणाम है ।

काली जिनका नाम है कलकत्ता जिनका धाम है ।
ऐसी खप्पर वाली को हमारा प्रणाम है ।

मिलते-जुलते भजन...