हलवे का प्रसाद बनाया मैया रानी का

  • halwe ka prasad banaya mayia rani ka

ये ले सूजी ये ले मीठा लोटा पानी का,
हलवे का प्रसाद बनाया मैया रानी का……..

हवले चने का भोग बनाया,
सबसे पहले माँ को जिमाया,
मैं चरणों का दास मेरी मैया रानी का,
हलवे का प्रसाद बनाया मैया रानी का……..

मैया बिन कुछ नही मेरे धोरे,
मैया रहवे सदा मेरे ओरे धोरे,
मैं सू सच्चा सेवक उस लाड लडाणी का,
हलवे का प्रसाद बनाया मैया रानी का……..

मैया रानी मेरे घर आई,
देसी घी का करू कढाई,
सुन लुंगी बोल उसकी मीठी वाणी का,
हलवे का प्रसाद बनाया मैया रानी का……..

भगत मण्डली भजन में आवे,
गा गा के नै माँ नै रिझावे,
तीन लोक ने लिया सहारा मैया रानी का,
हलवे का प्रसाद बनाया मैया रानी का……..

मिलते-जुलते भजन...