हार नही होगी मेरी हार नही होगी
हार नही होगी , हार नही होगी,
हार नही होगी , हार नही होगी
बाबोसा मेरे दिल की प्रार्थना ,
बेकार नही होगी हार नही होगी….
दुखो का पहरा है गमो ने घेरा है
बाबोसा एक तेरा मुझे सहारा है ।
आ जाओ में तुजको पुकारूँ , तू जल्दी आ जा
तेरे सिवा इस जग की मुझको , दरकार नही होगी
हार नही होगी….
तेरे ही साये में उमर कट जाये मेरी
में अंतिम सांस तक करू बंदगी तेरी
मेरी इस जीवन नैया का , तू माझी बन जा
तेरे बिना ये भवसागर से , पार नही होगी
हार नही होगी….

