गुरूजी मुझे तेरी जरुरत है
तेरे हीं चरणों में गुरूजी मिलती राहत है-०२
ओ गुरूजी मुझे तेरी जरुरत है,
जय गुरूजी मुझे तेरी जरुरत है।
कैसे कैसे देखे चमत्कार हमने,
तेरे धाम डुगरी में,
नामुमकिन भी बनता है मेरा,
हर काम डुगरी में,
आपका आशीर्वाद मेरी, अनमोल ये दौलत है-०२
ओ गुरूजी मुझे तेरी जरुरत है,
जय गुरूजी मुझे तेरी जरुरत है।
और इस प्यारा भजन का भी श्रवण करें: गुरु मेरी पूजा गुरु गोविंद
जहां जहां तुमको पुकारा गुरूजी,
वहीं चले आते हो,
हर मुश्किल से तुम भक्तों को,
बाहर लाते हो,
उसपर कृपा होती जिसकी, सच्ची चाहत है-०२
ओ गुरूजी मुझे तेरी जरुरत है,
जय गुरूजी मुझे तेरी जरुरत है।
तेरे चरणों में सदा अपना सर,
फौज सुरेश झुकाये,
सिक्का विहान भी जय गुरूजी,
तेरी महिमा गाए,
और साथ में गाती मेरे, सारी संगत है-०२
ओ गुरूजी मुझे तेरी जरुरत है,
जय गुरूजी मुझे तेरी जरुरत है।
तेरे हीं चरणों में गुरूजी मिलती राहत है-०२
ओ गुरूजी मुझे तेरी जरुरत है,
जय गुरूजी मुझे तेरी जरुरत है।