गुरुदेव दया करके, मुझको अपना लेना

  • gurudev daya kar ke mujhko apna lena

तर्ज – ऐ मेरे दिल ए नादाँ तू गम से ना घबराना

गुरुदेव दया कर के, मुझ को अपना लेना,
मैं शरण पड़ा तेरी, चरणों में जगह देना…

करूणानिधि नाम तेरा, करूणा दिखलाओ तुम,
सोये हुए भाग्यो को, हे नाथ जगाओ तुम,
मेरी नाव भँवर डोले, इसे पार लगा देना,
गुरुदेव दया कर के, मुझ को अपना लेना….

तुम सुख के सागर हो, निर्धन के सहारे हो,
इस तन में समाये हो, मुझे प्राणों से प्यारे हो,
नित्त माला जपूँ तेरी, नहीं दिल से भुला देना,
गुरुदेव दया कर के, मुझ को अपना लेना….

पापी हूँ या कपटी हूँ, जैसा भी हूँ तेरा हूँ,
घर बार छोड़ कर मैं, जीवन से खेला हूँ,
मैं दुःख का मारा हूँ, मेरा दुखड़ा मिटा देना,
गुरुदेव दया कर के, मुझ को अपना लेना….

मैं सब का सेवक हूँ, तेरे चरणों का चेरा हूँ,
नहीं नाथ भुलाना मुझे, इस जग में अकेला हूँ,
तेरे दर का भिखारी हूँ, मेरे दोष मिटा देना,
गुरुदेव दया कर के, मुझ को अपना लेना


मिलते-जुलते भजन...