गज़ब मेरे भोले बाबा
गज़ब मेरे भोले बाबा,
जपूं मैं तेरे नाम की माला,
तुझपर लुटा दूँ सारी जिंदगी,
गज़ब मेरे भोले बाबा,
जपूं मैं तेरे नाम की माला,
गज़ब मेरे भोले बाबा,
जपूं मैं तेरे नाम की माला,
तुझपर लुटा दूँ सारी जिंदगी।
बाबा मेरे करना बस इतना करम,
साथ रहूं तेरे जब निकलेंगे दम,
बाबा मेरे करना बस इतना करम,
साथ रहूं तेरे जब निकलेंगे दम,
तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार ना हो कम,
सेवा करूं तेरी यही मेरा है धरम,
संग रहूं तेरे मिले जब भी जन्म,
गज़ब मेरे भोले बाबा,
जपूं मैं तेरे नाम की माला,
गज़ब मेरे भोले बाबा,
जपूं मैं तेरे नाम की माला,
तुझपर लुटा दूँ सारी जिंदगी।
बाबा तेरे रंगो में रंगा दी ये नजर,
तू हीं तू है बाबा मेरे देखूं मैं जिधर,
बाबा तेरे रंगो में रंगा दी ये नजर,
तू हीं तू है बाबा मेरे देखूं मैं जिधर,
जब से झुकाया तेरे दर पे ये सर,
तेरा हूँ दीवाना नहीं अपनी खबर-०२
गज़ब मेरे भोले बाबा,
जपूं मैं तेरे नाम की माला,
गज़ब मेरे भोले बाबा,
जपूं मैं तेरे नाम की माला,
तुझपर लुटा दूँ सारी जिंदगी।
और इसे भी देखें: मुझे ला दो भजन वाली वही माला
बाबा मेरी जिंदगी तुम्हारी है गुलाम,
आती जाती साँसों में रटूं मैं तेरा नाम,
बाबा मेरी जिंदगी तुम्हारी है गुलाम,
आती जाती साँसों में रटूं मैं तेरा नाम,
वारुं तेरे दर पे ये जीवन तमाम,
मेरे रोम रोम पे लिखा है तेरा नाम-०२
गज़ब मेरे भोले बाबा,
जपूं मैं तेरे नाम की माला,
गज़ब मेरे भोले बाबा,
जपूं मैं तेरे नाम की माला,
तुझपर लुटा दूँ सारी जिंदगी-०२
