गोरा तेरी शादी शंकर से हो गई

  • gaura teri shadi shankar se ho gai

आसमान से फूलो की बरसात हो गई
गोरा तेरी शादी शंकर से हो गई
नील कंठ पे फूलो की बरसात हो गई
मैया जी की शादी भोले से हो गई

गंगा कहे मैं बड़ी यमुना कहे मैं बड़ी
काहे की बड़ी वो तेरी जटा में पड़ी
गोरा तेरी शादी शंकर से हो गई

चंदा काहे मैं बड़ा सूरज कहे मैं बड़ा
कहे के बड़े वो तेरे माथे पे सजे
डम डम डमरू मेरे बाबा के बजे

डमरू कहे मैं बड़ा तिरशूल कहे मैं बड़ा
कहे के बड़े वो तेरे हाथो में पड़े
दर्शन देदो बाबा तेरे द्वारे हम खड़े

मिलते-जुलते भजन...