गौरा मैया को लगी है नजरिया

  • gaura maiya ko lagi hai najariyan

गौरा मैया को लगी है नजरिया
शिवशंकर है ले रहे खबरिया

गौरा तुमने घुमन की जिद्द करि थी
घुमन को तुम ब्रह्म लोक गयी थी
वही पे लगी है नजरिया
तेरी चमक रही थी वहां बिंदिया
गौरा मैया को लगी है नजरिया
शिवशंकर है ले रहे खबरिया

गौरा तुमने घुमन की जिद्द करि थी
घुमन को तुम बैकुंठ लोक गई थी
वही पे लगी है नजरिया
तेरी हिल रही थी वहां नथनिया
गौरा मैया को लगी है नजरिया
शिवशंकर है ले रहे खबरिया

गौरा तुमने घुमन की जिद्द करि थी
घुमन को तुम शिव लोक गई थी
वही पे लगी है नजरिया
तेरी उड़ रही थी वहां चुनरिया
गौरा मैया को लगी है नजरिया
शिवशंकर है ले रहे खबरिया

गौरा तुमने घुमन की जिद्द करि थी
घुमन को तुम स्वर्ग लोक गई थी
वही पे लगी है नजरिया
तेरी खनक रही थी वहां चूड़ियां
गौरा मैया को लगी है नजरिया
शिवशंकर है ले रहे खबरिया

गौरा तुमने घुमन की जिद्द करि थी
घुमन को तुम पृथ्वी लोक गयी थी
वही पे लगी है नजरिया
तेरी छनक रही थी वहां पायलिया
गौरा मैया को लगी है नजरिया
शिवशंकर है ले रहे खबरिया

मिलते-जुलते भजन...