गौरा के भये गणराज रे भोले बाबा पलना ले आये

  • gaura ke bhaye ganraj re bhole baba palna le aaye

गौरा के भये गणराज रे,
भोले बाबा पलना ले आये,
पलना ले आये भोले पलना ले आये,

काहे को तोरो बनो है पालना,
काहे की लागी डोर रे भोले बाबा पलना ले आये,
गौरा के भये गणराज रे ….

चन्दन को तोरो बनो है पालना,
रेशम लागी डोर रे भोले बाबा पलना ले आये,
गौरा के भये गणराज रे …..

को नो झूल को न झुलाये,
को न खेवन हार रे,भोले बाबा पलना ले आये,
गौरा के भये गणराज रे …..

गणपति झूल गोरा झुलाये,
भोले खेवन हार रे भोले बाबा पलना ले आये,
गौरा के भये गणराज रे …..

मिलते-जुलते भजन...