गणपति गणेश तेरे चरणों की यदी धूल जो मिल जाए
गणपति तेरे चरणों की यादी धूल जो मिल जाए
सच कहता हूं मेरी किस्मत ही बदल जाए।।
ये मन बड़ा चंचल है कैसे तेरा भजन करू
ओ जितना इसे समझाउ उतना ही मचा जाए।।
गणपति गणेश तेरे चरणों की यादी धूल जो मिल जाए
सच कहता हूं मेरी किस्मत ही बदल जाए।।
नजरो से गिरना न चाहिए कितनी सजा देना
नज़रो से जो गिर जाए मुश्किल है समझ पाए।।
गणपति से जीवन की बस एक तमन्ना है
तुम मेरे सामने हो मेरे और मेरा दम ही निकल जाए।।
गणपति गणेश तेरे चरणों की यादी धूल जो मिल जाए
सच कहता हूं मेरी किस्मत ही बदल जाए।।