गणपति तेरा नाम सुबह शाम लिया है
नाम लिया है तेरा गुणगान किया है,
नाम लिया है तेरा गुणगान किया है,
और गणपति तेरा नाम सुबह शाम लिया है
गणपति तेरा नाम सुबह शाम लिया है।।
ब्रह्मा ने लिया है विष्णु ने लिया है,
लक्ष्मी जी ने तेरा गुणगान किया है,
गणपति तेरा नाम सुबह शाम लिया है।।
रामा ने लिया है लक्ष्मण ने लिया है,
सीता जी ने तेरा गुणगान किया है,
गणपति तेरा नाम सुबह शाम लिया है।।
कान्हा ने लिया है बलदाऊ ने लिया है,
राधा जी ने तेरा गुणगान किया है,
गणपत तेरा नाम सुबह शाम लिया है।।
ऋषियों ने लिया है मुनियों ने लिया है,
भक्तों ने तेरा गुणगान किया है,
गणपति तेरा नाम सुबह शाम लिया है।।
सबसे पहले देवा तुमको मनाए,
भक्तों का तूने उद्धार किया है,
गणपति तेरा नाम सुबह शाम लिया है।।