गणपति पधारे है बजने दे ढोल

  • Ganpati Padhare Hai Bajane de Dhol

धरती ने किया है श्रृंगार
हरयाली छायी है अपार
रिमझिम बारिश की फुहार
देवा का आया त्यौहार

गणपति पधारे है बजने दे ढोल
जय गणेश बोल भाई
जय गणेश बोल भाई

झूमे धरती और गगन

देवा की भक्ति में है सब मगन
रिद्धि सिद्धि साथ लिए आये गणराजा
भरदेंगे झोली जो मांगना है आजा

गणपति पधारे है बजने दे ढोल
जय गणेश बोल भाई
जय गणेश बोल भाई

कोई उडाये रे गुलाल
कोई लाये पूजा की थाल
कोई लाये मोदक कोई फुल माला
सब डूबे भक्ति गोरा हो या काला

गणपति पधारे है बजने दे ढोल
जय गणेश बोल भाई
जय गणेश बोल भाई

मिलते-जुलते भजन...