गणपति बप्पा मंगलकर्त्ता आये हैं
गणपति बप्पा मोरया !
मंगलमूर्ति मोरया !
भक्तों गाओ मंगलगीत मेरे घर गूंजा संगीत,
मिलकर गाओ मंगल गीत मेरे घर गूंजा संगीत,
रिद्धि सिद्धि संग विघ्नहर्त्ता आये हैं,
शुभ लाभ संग विघ्नहर्त्ता आये हैं,
आज मेरे घर मंगलकर्त्ता आये हैं,
गणपति बप्पा मंगलकर्त्ता आये हैं।
जब मेरे बप्पा के कदम पड़ें तो महका घर और आँगन,
बिन मांगे मेरे गणपति बप्पा भर दिये मेरा दामन,
हो ओ ओ ओ…
जब मेरे बप्पा के कदम पड़ें तो महका घर और आँगन,
बिन मांगे मेरे गणपति बप्पा भर दिये मेरा दामन,
बुद्धि विनायक पालनकर्त्ता आये हैं-०२
आज मेरे घर मंगलकर्त्ता आये हैं,
गणपति बप्पा मंगलकर्त्ता आये हैं।
ॐ गण गणपतये जपते जपते जीवन को नयी डगर मिली,
अपनों ने जब ठुकराया तो गैरों की भी कदर मिली,
हाँ आ आ आ…
गण गणपतये जपते जपते जीवन को नयी डगर मिली,
अपनों ने जब ठुकराया तो गैरों की भी कदर मिली,
दीनबंधु प्रभु दुखहर्त्ता आये हैं,
दीनबंधु मालिक दुखहर्त्ता आये हैं,
आज मेरे घर मंगलकर्त्ता आये हैं,
गणपति बप्पा मंगलकर्त्ता आये हैं।
और इस भजन को भी देखें: तेरी जय हो गणेश
गाइये गणपति जगवंदन शंकर सुवन भवानी के नंदन,
सिद्धि सदन गजवदन विनायक कृपा सिंधु सुन्दर सब लायक,
जय हो गणपत गजानंद की !
गाइये गणपति जगवंदन शंकर सुवन भवानी के नंदन,
सिद्धि सदन गजवदन विनायक कृपा सिंधु सुन्दर सब लायक,
भरण पोषण करने जगभर्त्ता आये हैं-०२
आज मेरे घर मंगलकर्त्ता आये हैं,
गणपति बप्पा मंगलकर्त्ता आये हैं।
मोदक प्रिय मुद मंगल दाता विद्या वारिधि बुद्धि विधाता,
माँगत तुलसी दास कर जोरे, बसहिं रामसिय मानस मोरे,
मोदक प्रिय मुद मंगल दाता विद्या वारिधि बुद्धि विधाता,
माँगत तुलसी दास कर जोरे, बसहिं रामसिय मानस मोरे,
भजनो में देवेंद्र के सुखकर्त्ता आये हैं,
कैलाश देवेंद्र घर जगकर्त्ता आये हैं,
आज मेरे घर मंगलकर्त्ता आये हैं,
गणपति बप्पा मंगलकर्त्ता आये हैं-०३