गणेश गणेश कृपा बरसाव
भक्तो का वैभव रात दिन बढ़ाओ
गोरी के प्यारे हो शिव के दुलारे हो
देवो में पूजा प्रथम
सब देवो से न्यारे हो
रिद्धि सीधी दाता सब का मंगल करने आओ
गणेश गणेश कृपा बरसाव
कश्तों को हराते हो खुशी बरसते हो
दुश्मनों से लदते हो मुक्ति दिलते हो
भूमि के दाता अपने चरणो में बसाओ
गणेश गणेश कृपा बरसाव