गजानन हरे हरे
गजानन हरे हरे
तुमपे हरि हरि दूब चडे
गजानन हरे हरे
तुमपे पीले पीले लड्डू छोडे
गजानन हरे हरे
तुम्हारे गजानन शीश बड़ा है
इन पे सोने के मुकुट चढ़े
सर सोने का मुकुट चढ़े
गजानन हरे हरे
तुम पे हरि हरि दूब चडे
गजानन हरे हरे
तुम पे पीले पीले लड्डू चढ़े
गजानन हरे हरे
तुम्हारे गजाना कान बड़े हैं
इनमे बड़े बड़े कुंडल पद
बड़े बड़े कुंडल पढ़ने
गजाना हरे हरे
तुमपे हरि हरि दूब हदे
गजानन हरे हरे
तुम्हारी गजानन सूंड बड़ी है
इनमे मोदक लड्डू साजे
गजानन हरे हरे
तुम्हारा गजानन गला बड़ा है
तेरा गजानन गला बड़ा है
इनके सोने के हार चले
गजाना हरे हरे
तुमपे हरि हरि दूब हदे
गजानन हरे हरे
तुम्हारा गजानन हाथ बड़ा है
बड़े बड़े करज करे
गजानन हरे हरे
मेरे रे सर पे हाथ धरे
तुमपे हरि हरि दूब चडे
गजानन हरे हरे
गजानन भुजा बड़ी है
इने पीले पीले अस्त्र पहने
गजानन हरे हरे
तुम्हारी गजानन माता पिता बड़े हैं
इन तीनो लोक बसे
गजानन हरे हरे
तुमपे हरि हरि दूब चढ़े
गजानन हरे हरे
सारी दुनिया में देवा नाम तुहारा
गण ना पढो है
तेरा नाम ही भयो
गजानन हरे हरे
जब पापी तेरे द्वारे आ
तुम सबका भला करो
सबका बेड़ा पार कर
तुम रिद्धि सिद्धि के दाता
तुपे बुद्धि ज्ञान बडे
तुमपे हरि हरि दूब हदे
गजानन हरे हरे