एसी नजरे कर्म करदे साईं

  • esi najre karm karde sai

एसी नजरे कर्म करदे साईं साईं साईं पुकारा करू मैं,
जिसको देखू मेरे साईं बाबा बस तुझको निहारा करु मैं

झूठे जग से न नाता हो मेरा
मैं हु आ तेरा तू होजा मेरा
हो चुके पाप जो मुझसे साईं
पाप अब न दोबरा करू मैं

अपने सीने से मुझको लगा लो
बेटा केह के मुझे तुम बुला लो
जीते जी मैं न बुलुगा तुझको
तेरा दर को गुहारा करू मैं

रंक से राजा बनते है देखे तूने बदले है किस्मत के लेखे
करदे चंदर पे तू किरपा साईं
रोज गुण गान तेरा करू मैं

मिलते-जुलते भजन...