तेरे मंदिरों की शान निराली

      • Tere Mandiro Ki Shaan Nirali

      तेरे मंदिरों की शान निराली,
      हे माँ तेरे मंदिरों की,
      तेरे मंदिरों की शान निराली,
      द्वार तेरे रंग बरसे महारानीये-०२
      शेरावालिये, ज्योतावालिये !

      जय माँ, जय माँ, जय माँ
      मैया दिल की मुरादें पूरी करती,
      हे माँ मैया दिल की,
      मैया दिल की मुरादें पूरी करती,
      सबकी माँ भरे झोलियाँ महारानिये-02
      शेरोवालिये, मेहरावालिये !

      जय माँ, जय माँ, जय माँ
      लाल चनुरी चढ़ाऊँ लाल चूड़ियाँ,
      हे माँ लाल चुनरी,
      लाल चनुरी चढ़ाऊँ लाल चूड़ियाँ,
      मेहंदी लगाऊँ हाथों पे शेरावालिये-02
      शेरोवालिये, ज्योतावालिये !

      जय माँ, जय माँ, जय माँ
      बाजे ढोल नगाड़े शहनाईयाँ,
      हे माँ बाजे ढोल,
      बाजे ढोल नगाड़े शहनाईयाँ,
      मैया तेरे मंदिरों में लाटावालिये-०२
      चाँद धरती सितारों में तू है
      बास तेरा कण कण में अम्बे रानिये-०२
      अम्बे रानिये, ज्योतावालिये !

      जय माँ, जय माँ, जय माँ
      रघुवंशी ने अर्जी लगाईं,
      हे माँ सरजीवन ने अर्जी लगाईं,
      मैया फ़रियाद सुनों जी महारानिये,
      चरणों का प्यार दे दो महारानिये,
      शेरोवालिये, लाटावालिये !
      पहाडावालिये, शेरावालिये !
      शेरोवालिये, लाटावालिये !
      पहाडावालिये, शेरावालिये !
      दुर्गा कालिये, शेरावालिये !

      इस भजन का बभी अवलोकन करें : आती है लक्ष्मी माँ बुलाने वाला चाहिए


      मिलते-जुलते भजन...