एक नज़र देख लो हम संवर जायेंगे
एक नज़र देख लो हम संवर जायेंगे-०२
बिगड़े हालात सारे सुधर जायेंगे-०२
एक नज़र देख लो हम संवर जायेंगे-०२
वक़्त की आँधियों में अकेले हैं हम-०२
आप आ जाओ वार्ना बिखर जायेंगे,
बिगड़े हालात सारे सुधर जायेंगे,
एक नज़र देख लो हम संवर जायेंगे-०२
और यहाँ इस भजन का भी अवलोकन करें: पकड़ लो हाथ बनवारी
खुशनसीबी से अपना ठिकाना तो है-०२
जिनका दर हीं नहीं वो किधर जायेंगे,
बिगड़े हालात सारे सुधर जायेंगे,
एक नज़र देख लो हम संवर जायेंगे-०२
उनको भी मंजिले वक्श देना सनम,
जो इबादत में थककर ठहर जायेंगे
बिगड़े हालात सारे सुधर जायेंगे,
एक नज़र देख लो हम संवर जायेंगे-०२