दुनिया से अलग है न्यारा है

  • duniya se alag hai nyara hai

दिल में साईं मंदिर तेरा तू है प्यारा सतगुरु मेरा

दुनिया से अलग है न्यारा है साईं तेरा मेरा नाता
क्या बोलू अपनी जुबान से मैं तू अंतर यामी है दाता

दिल से दिल का रिश्ता क्या है लव्जो में बताना मुश्किल है
अपने एहसास का दुनिया को एहसास करना मुश्किल है
पूछे जो कोई बतलाऊ क्या जग को मैं नही समजा पाता,
दुनिया से अलग है न्यारा है साईं तेरा मेरा नाता

संतान नही साईं मैं तेरी पर प्यार है तेरा वैसा ही
ममता है तेरी माँ के जैसी
व्यवहार पिता के जैसा ही सुख हो दुःख हो तेरे होते
मन बिलकुल भी नही गबराता
दुनिया से अलग है न्यारा है साईं तेरा मेरा नाता

नजदीक सदा रहना साईं दुरी नही तेरी सेह सकता
हर इक सितम सेह सकता हु
नही तेरी जुदाई सेह सकता
जज्बा ये तेरा नजदीकी का साहिल के दिल को है धड्काता
दुनिया से अलग है न्यारा है साईं तेरा मेरा नाता

मिलते-जुलते भजन...