दुनिया में सहारा अगर तुझको नहीं मिला

  • duniya me sahara agar tujhko nahi mila

दुनिया में सहारा अगर तुझको नहीं मिला,
तो साई जी के द्वारे आके मन की लोह लगा,

साई के धाम से कोई मासूय न गया,
जिसने भी मन से जो मानेगा वो पा गया,
दौलत की ख्वाइशओ की मुरादे हुई पूरी,
औलाद जिसने मांगी औलाद मिल गई,
सब रोग दोष कट गए साई के नाम से,
खुशियां अदा हो गई साई के नाम से,
साई की सखा बत निराली है जहां में,
खाली नहीं गया कोई सवाली यहाँ से,
साई ने जिसपे अपनी यहा नजर डाल दी
तूफ़ान से गिरी हुई कश्ती निकाल दी,
साई जी सब की रखते है हर वक़्त खबरियां,
रहती है हर भक्त पर इन की नजरिया ,
साई का ेब तेरा कोई बच न पायेगा,
अगर करेगा बुरा तो सजा भी तू पायेगा ,
पर नरम दिल है साई नाथ माफ़ करेंगे,
हर इक तेरा अम्ल का इन्साफ करेंगे,
इन्साफ करके साई तुझपे दया करेंगे,
भंडारे तेरे खाली साई नाथ भरे गे,
बस इक बार लोह लगा के आजा साई धाम,
तेरे सभी दुखो पे वो लगा देंगे वरयाम,
आकर याह सोइ होइ तकदीर तू जगा,
तू साई के द्वारे आके मन की लोह लगा,

मिलते-जुलते भजन...