दुख के मारे जा रहे है बाबा के दर सारे

  • dukh ke maare jaa rahe hai baba ke dar saare

दुख के मारे जा रहे है बाबा के दर सारे
सब लाचार बिचारे सबका दुख हर लेंगे साई नाथ हमारे

शिरडी में लगा है मेला चल के करेंगे दीदार
साई बाबा ही अपना करेंगे बेड़ापार

बिन मांगे झोली भरेगा वो सच्चा साई है
लाज वो सबको रखेगा वो सच्चा साई है
जिसको यकीन हो तो जाके देखलो
सुनता है वो सभी की करता सबका उद्धार

साई ने अजब करिश्मे ऐसे भी दिखलाये
तेल बिन पानी से ही दीपक भी जलवाये
साई से रखो रिश्ता साई से वास्ता
साई पे रखो भरोसा साई से करो प्यार

मिलते-जुलते भजन...